आम खट्टा है या मीठा, सड़ा है या फिर ताजा, खरीदते वक्त इन 2 टिप्स को करें इस्तेमाल

गर्मियों के मौसम में हर किसी की चाहत होती है मीठा आम खाने की। लेकिन घर में खरीद कर आम आता है तो पता चलता है कि या तो वो खट्टा है या फिर खराब निकल गया। मीठा आम खरीदने में ये 2 टिप्स मदद कर सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2022 2:29 PM IST

फूड डेस्क. बाजार में इस वक्त आम की महक है। गर्मियों का मौसम अलविदा कह रहा है और मानसून दस्तक दे रहा है। ऐसे में बहुत कम दिन आम के बचे हुए हैं। इन दिनों आम काफी सस्ते हैं और अभी तक आपने मीठे आम का मजा नहीं लिया है और बाजार जाने की सोच रहे हैं तो हम आपको दो टिप्स बता रहे हैं। जिससे आप खराब आम खरीदने से बच जाएंगे और मीठे रसीले आम का मजा ले सकते हैं।

आम के सीजन की शुरुआत और अंत में खरीदते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि आम के खराब और खट्टा निकलने के चासेंज ज्यादा होते हैं। बाहर से आम फ्रेश नजर आते हैं लेकिन अंदर से वो खराब और खट्टा निकल आते हैं। इससे बचने के लिए पहला टिप्स है छलके पर गौर करना।

Latest Videos

जी हां, आम खरीदे तो उसके रंग की बजाय उसके छिलके पर गौर करें। अगर आम प्राकृतिक तरीके से पका हुआ है तो उसके छिलके पर एक भी दाग नहीं होगा। अगर आम को पकाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया है तो इसका छिलका डल और काले धब्बों से भरा होगा।इस लिए काले स्पॉट्स वाले आम खरीदने से बचे। 

दूसरा टिप्स 
आम खरीदते वक्त यह ध्यान रखें कि वो गला हुआ ना हो। बारिश के मौसम में आम अगर थोड़ा सा दब रहा है तो उसे घर लाएं। लेकिन अगर ज्यादा गला है तो बिल्कुल नहीं खरीदे। क्योंकि ये अंदर से खराब हो चुका होता है। दुकानदार कम पैसे की लालच देकर ऐसे आम को बेचने की कोशिश करते हैं। लेकिन आप ऐसे आम बिल्कुल ना खरीदें क्योंकि घर लाने के बाद आप इसे खा नहीं पाएंगे।

केमिकल में पके आम से बनाए दूरी

केमिकल से पकाए आम नहीं खाना चाहिए। इससे सेहत को नुकसान पहुंचता है। कैल्शियम कार्बाइड से पकाए गए फल खाने से कैंसर, लीवर, गुर्दा खराब हो सकता है। इसके साथ एलर्जी भी हो सकती है। उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत हो सकती है।

और पढ़ें:

इस तरह 'बॉडी की सफाई' करवा हॉस्पिटल पहुंच गई सोफिया हयात, लड़कियां भूलकर भी ना करें ऐसी मिस्टेक

लंबी उम्र के लिए दिन में इस समय करें ब्रश, स्टडी में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?