ये है नारियल को फोड़ने का सबसे आसान तरीका, शेफ कुणाल कपूर ने फैंस के साथ शेयर किया वीडियो

पूजा में चढ़ाने से लेकर चटनी और बर्फी बनाने तक में नारियल का खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसे फोड़ना बहुत डिफिकल्ट काम होता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं इसका आसान तरीका।

Deepali Virk | Published : Dec 13, 2022 5:45 AM IST

फूड डेस्क : हर घर में नारियल का इस्तेमाल बहुत किया जाता है। कोई भी पूजा पाठ हो या फिर कोई चटनी बनानी हो, नारियल की बर्फी बनानी हो या नारियल पानी ही पीना हो। लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है नारियल को फोड़ना। हमारे यहां तो यह भी मान्यता है कि महिलाएं नारियल नहीं फोड़ सकती। लेकिन आज हम आपको बताते हैं नारियल को फोड़ने का सबसे आसान तरीका कि कैसे आप बिना मशक्कत किए नारियल को फोड़ भी सकते और इसे इसके शेल्फ से बाहर भी आसानी से निकाल सकते हैं।

मास्टर शेफ कुणाल कपूर ने शेयर किया वीडियो
हमारे देश में कुछ जाने-माने शैफ हैं जो अपने खाने के साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के लिए तरह-तरह की रेसिपी और किचन टिप्स लेकर आते हैं। ऐसे ही एक शेफ है कुणाल कपूर, जो इंस्टाग्राम पर आए दिन वीडियो शेयर करते हैं और कुछ ना कुछ टिप्स और ट्रिक्स अपने फैंस को बताते रहते हैं। ऐसे में हाल ही में उन्होंने कोकोनट यानी कि नारियल को आसानी से तोड़ने और काटने का तरीका बताया।

Latest Videos

इस वीडियो में कुणाल कपूर बता रहे हैं कि कैसे आप आसानी से नारियल को फोड़ सकते हैं। नारियल को फोड़ के लिए सबसे पहले आपको इसके छिलके निकालने होंगे। जितने अच्छी तरह से छिलके आप निकालेंगे इस पर बनी हुई तीन लाइनें आपको आसानी से दिख सकेंगी।

जी हां, नारियल में नेचुरल 3 लाइनें बनी होती है। इन तीन लाइनों पर आप किसी बेलन से मारेंगे तो यह कुछ ही देर में बीच से टूट जाएगा।

जब यह चटकने लगे तो 1 छलनी और गिलास में नारियल के पूरे पानी को एकत्रित कर लें। इससे आप पानी भी बचा लेंगे और नारियल आसानी से टूट ही जाएगा।

अब मुश्किल काम आता है कि नारियल को कैसे निकाले। अगर आप चाकू या चम्मच की मदद से इसे निकालने लगेंगे तो यह आसानी से नहीं निकलेगा। ऐसे में इसे पहले गैस के ऊपर से 20 से 30 सेकंड के लिए गरम कर लें। फिर इसे किसी कपड़े से पकड़कर इस के आजू-बाजू चम्मच या चाकू घूमाए। आप देखेंगे कि नारियल आसानी से अपने शेल्फ को छोड़ देगा और पूरा का पूरा बाहर आ जाएगा।

इस नारियल का इस्तेमाल आप ऐसे ही खाने में कर सकते हैं। इसकी बर्फी बना सकते हैं। इसकी चटनी बना सकते हैं और उसका जो पानी है वह बच्चों को पिला सकते हैं या आप खुद भी पी सकते हैं।

और पढ़ें: सर्दियों में हर बीमारी का रामबाण इलाज है यह राब, बच्चे से लेकर बड़े तक करें इसका सेवन

आलू-प्याज या दाल की कचौड़ी छोड़ इस बार अपनी पार्टी में बनाएं मटर की स्पेशल कचौड़ी

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें