नवरात्रि व्रत के दौरान ऐसा होना चाहिए आपका रूटीन, नौवें दिन तक बने रहेंगे एनर्जेटिक-वजन भी होगा कम

नवरात्रि के दौरान अगर आप 9 दिनों तक व्रत कर रहे हैं, तो आपको अपना डाइट प्लान ऐसा रखना चाहिए जो आपको नौवें दिन तक एनर्जेटिक बनाए रखें और आपका वजन भी कम हो जाए।

फूड डेस्क : इस समय पूरे देश में शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2022) की धूम मची हुई है। भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग माता रानी की कृपा पाने के लिए 9 दिनों का व्रत भी कर रहे हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि 9 दिन फास्टिंग करने से आप पूरी तरह से एग्जॉस्ट हो जाते हैं और एनर्जी भी बिल्कुल डाउन हो जाती है। ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि व्रत के दौरान हमारा डाइट प्लान कैसा हो कि हम एनर्जेटिक भी बने रहे और व्रत की सात्विकता को पूरा भी करें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि नवरात्रि फास्टिंग के दौरान आप का डाइट प्लान (Navratri fasting diet plan) कैसा होना चाहिए...

1100-1200 कैलोरी है जरूरी
सबसे पहले आपको बता दें कि फास्टिंग के दौरान भी आपको दिन भर में कम से कम 11 सौ से 12 सौ कैलोरी का इंटेक करना चाहिए। इससे आपको एनर्जी मिलती है और आप लो फील नहीं करते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में नीचे दी हुई चीजों को शामिल कर सकते हैं-

Latest Videos

अर्ली मॉर्निंग ब्रेकफास्ट
सुबह उठने के बाद आप सबसे पहले दो अखरोट, चार भीगे हुए बादाम, एक ग्लास गुनगुने पानी में भीगी हुई इलायची का सेवन करें। ये आपको डिटॉक्स करने में मदद करता है।

नाश्ता 
लगभग 8-9 बजे के आसपास जब आप नहा-धोकर पूजा करके रेडी हो जाए, तो आप अपने ब्रेकफास्ट में एक गिलास लस्सी पी सकते हैं और कुछ मौसमी फलों का फ्रूट सलाद ले सकते हैं। यह आपको दिनभर एनर्जेटिक बनाए रखेगा।

मिड मॉर्निंग स्नैक 
जब आप घर से काम के लिए निकले या 11-12 बजे करीब आपको थोड़ा लो फील हो तो आप एक क्लास नींबू पानी या नारियल पानी पी सकते हैं। इससे आपको इंस्टेंट एनर्जी मिलेगी और आप हाइड्रेटेड भी रहेंगे।

दोपहर का खाना 
दोपहर के खाने में आप व्रत में खाने वाली चीजों का सलाद बना सकते हैं। जैसे- खीरा, टमाटर, गाजर आदि। इसके अलावा एक कटोरी दही अपने खाने में जरूर शामिल करें। साथ ही आप खट्टे मीठे आलू या शकरकंद की चाट खा सकते हैं।

इवनिंग टी
शाम को जब आप काम से लौटे या चाय की तलब लगे तो आप एक कप चाय, कॉफी या दूध के साथ कुछ भुने हुए मखाने खा सकते हैं। इसके लिए मखाने को घी, सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर रोस्ट कर लें।

रात का खाना 
अगर आप नवरात्रि के 9 दिन का व्रत रख रहे हैं तो आपको रात के खाने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसे आप 7- 8 बजे के बीच ले लें। इसमें आप सलाद, पनीर भुर्जी, लौकी, आलू या अरबी की सब्जी और कुट्टू की रोटी शामिल कर सकते हैं। रोटी या पराठे के लिए आप राजगिरा या सिंघाड़े का आटा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

और पढ़ें: NAVRATRI FASTING:व्रत के दौरान प्रोटीन की कमी पूरी करेगी ये 8 चीजें, WEIGHT LOSS वाले डाइट में करें शामिल

साबूदाना की खिचड़ी और खीर छोड़ इस बार ट्राई करें इसका सुपर टेस्टी डोसा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल