मार्केट में वायरल हो रहा है पारले जी बिस्कुट का हलवा, रेसिपी का Video देख लोग पीट रहे हैं माथा

पारले जी बिस्कुट को लेकर बचपन की कई यादें हम सब से जुड़ी हैं। दूध के साथ हो, पानी के साथ हो या फिर चाय के साथ, ये कभी ना कभी हमारा साथी जरूर बना है। लेकिन एक मोहतरमा ने पारले जी बिस्कुट का हलवा बना डाला। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर खिंचाई कर रहे हैं।

Nitu Kumari | Published : Dec 10, 2022 8:45 AM IST

फूड डेस्क. पारले जी का हलवा..जी हां इस नई डिश की रेसिपी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। एक महिला ने बिस्कुट का हलवा बना डाला। जिसे एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल होने लगा। लोग ऐसे-ऐसे कमेंट दे रहे हैं कि पूछों मत। अटपटे फूड कॉम्बो की लिस्ट में जुड़े इस नए आइटम को लेकर सोशल मीडिया यूजर के बीच बहस छिड़ी हुई हैं। एक ने लिखा कि कल गोलगप्पे की बिरयानी बना देना।चलिए सबसे पहले पारले जी बिस्कुट के हलवे की रेसिपी देखते हैं।

सामग्री
घी
पारले जी बिस्कुट
चीनी
मिल्क पाउडर
बदाम और पिस्ता

Latest Videos

बनाने की विधि
सबसे पहले पैन में घी डालकर गर्म कीजिए। फिर उसमें पारले जी बिस्कुट डाल दें और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। फिर इसका चूरा बनाकर अलग रख दें।

इसके बाद पैन में चीनी और पानी डालिए। जब यह मेलट हो जाए तो फिर मिल्क पाउडर मिला दीजिए। इसके बाद इसमें बिस्कुट का चूरा डाल दें और अच्छी तरह मिला दें। फिर बादाम और पिस्ता डाल दें। तो बन गया पारले जी का हलवा। आप चाहे तो इसे बर्फी या लड्डू भी बना सकते हैं। रेसिपी का वीडियो देख लीजिए यहां-

रेसिपी देख ली और इस हलवे पर मिलने वाले कमेंट भी पढ़ लीजिए। राहुल नाम के यूजर ने लिखा-इसे सिंक में डालें और नल को पूरी ताकत से तब तक चलाएं जब तक कि ये हलवा नाली में पूरी तरह गायब न हो जाए। वहीं,मेहनाज नाम के यूजर ने लिखा,'बादाम-बेसन का शाही हलवा अलग-अलग विटामिन से भरपूर होते हैं। आखिर हम पारले जी का हलवा बना क्यों रहे हैं? कल पानीपूरी या मुरमुरे से बिरयानी भी बनाई जाएगी।'

यूजर ऐसे-ऐसे कमेंट कर रहे हैं जिसे देखकर हंसी रूकेगी नहीं। एक ने लिखा,'अगर आप इतनी मेहनत करने ही वाले हो तो बिस्कुट के बजाय आटा या सूजी का इस्तेमाल ही कर लो। ये थोड़ा अजीब है।'वहीं एक ने लिखा,'हमारे यूपी में ऐसी ही प्रजाति को पगलैट बोला जाता है।'

ये पहली अजीबो गरीब रेसिपी नहीं हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तरह की बेतूकी रेसिपी वायरल होती रहती है। जैसे कोई गुलाब जामुन से चाट बनाता नजर आता है। तो कोई मैगी को समोसे में भरता हुआ दिखता है। पिज्जा के साथ कोई आइसक्रीम का तड़का लगाता दिखता है। तो कोई आइसक्रीम को ही तेल में तलता नजर आता है।

और पढ़ें:

HUMAN RIGHTS DAY: इस देश में होता है सबसे ज्यादा मानवाधिकार का उल्लंघन,119 देशों ने नागरिकों की आजादी 'बैन'

एक और मटुकनाथ और जूली! कोचिंग में पढ़ते-पढ़ते 22 साल बड़े टीचर पर दिल हार बैठी छात्रा, रचाई शादी

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज