बिना गलाए-बिना भिगोए इस तरह बनाएं कुरकुरे साबूदाना वडा, बस 10 मिनट में हो जाएंगे तैयार

Recipe of sabudana vada: अगर आप व्रत में साबूदाना वड़ा खाना चाहते हैं, लेकिन साबूदाना गलाना भूल गए हैं, तो आपको बताते हैं बिना साबूदाना गलाए साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 8:51 AM IST

फूड डेस्क : इस समय सावन (sawan special) का पवित्र महीना चल रहा है और इस महीने में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का व्रत करते हैं। अभी तक सावन का एक सोमवार बीत चुका है और दूसरा सोमवार 25 जून 2022 को है। ऐसे में अगर आप भी सावन के सोमवार का व्रत रख रहे हैं और इस बार व्रत के दौरान है आप साबूदाना वड़ा (sabudana vada) खाना चाहते हैं। लेकिन साबूदाना भिगोना भूल गए हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिना गलाए और भिगोए साबूदाना वड़ा बनाने की रेसिपी वह भी बस 10 मिनट में। इसे बनाने के लिए हमें चाहिए-
1 कप साबूदाना या साबूदाना का आटा
1/4 कप भुने हुए काजू (आप मूंगफली या बादाम भी इस्तेमाल कर सकते हैं)
3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
2 टेबल-स्पून हरा धनिया, बारीक कटा हुआ
3 मध्यम आकार के आलू, उबले और मैश किए हुए
सेंधा नमक स्वादानुसार

विधि
- सबसे पहले एक ब्लेंडर या मिक्सर में, साबूदाना को पाउडर के रूप में पीस लें। इसे एक बाउल में निकाल लें।

Latest Videos

- उसी ब्लेंडर में, भुने हुए काजू या मूंगफली डालें और इसे पाउडर के रूप में दरार पीस लें। इसे उसी कटोरे में डालें जिसमें साबूदाना पाउडर है।

- इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, मसले हुए आलू, नमक डालकर अच्छी तरह मिलाकर आटा गूंथ लें। यहां हमें इसे अच्छी तरह मिलाना जरूरी है। अगर आप आटा ज्यादा ड्राई हो रहा है, तो बस थोड़ा सा पानी छिड़कें और एक आटा गूंथ लें।

- अब इस आटे को एक सतह पर फैलाएं। दोनों हाथों का उपयोग करके इसे धीरे से दबाकर 1/2 इंच की मोटाई का बनाएं और इसके 2 इंच के पीस कट कर लें और इसे 10-15 मिनट के लिए फ्रिज में सेट होने रख दें।

- इस बीच एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल गरम करें। तेल गरम होने के बाद इसमें तैयार वड़े डालें और मध्यम आंच पर तलें। जब वे सख्त और सुनहरा हो जाए तो पलट दें और सभी तरफ से कुरकुरा और सुनहरा भूरा होने तक पका लें।

- तैयार वड़ों का हरी चटनी या दही के साथ गर्मा-गरम सर्व करें। आप चाहे तो वड़ों को किसी एयरटाइट डिब्बे में रखकर 7 दिनों तक स्टोर भी कर सकते है और जब मन हो इसे फ्राई करके इसका आनंद लें। 

ये भी पढ़ें- Sawan 2022: सावन में रोज ये 1 चीज शिवजी को चढ़ाने से कंगाल भी बन सकता है धनवान

Sawan 2022: 1 हजार साल पुराना है तमिलनाडु का ये शिव मंदिर, इसके 2 रहस्य आज तक कोई समझ नहीं पाया

Sawan 2022: घर के मंदिर में कितना बड़ा शिवलिंग रख सकते हैं, शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें?
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन