लॉकडाउन में ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं सूजी ब्रेड सैंडविच, जानें इसकी रेसिपी

Published : Apr 27, 2020, 12:10 PM IST
लॉकडाउन में ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं सूजी ब्रेड सैंडविच, जानें इसकी रेसिपी

सार

लॉकडाउन में घर में एक ही तरह का खाना खाने से लोग बोर हो रहे हैं। ब्रेकफास्ट में अगर बदलाव नहीं हो तो खाने में रुचि नहीं रहती। आप चाहें तो घर पर सूजी ब्रेड सैंडविच तैयार कर सकते हैं। 

फूड डेस्क। लॉकडाउन में घर में एक ही तरह का खाना खाने से लोग बोर हो रहे हैं। ब्रेकफास्ट में अगर बदलाव नहीं हो तो खाने में रुचि नहीं रहती। आप चाहें तो घर पर सूजी ब्रेड सैंडविच तैयार कर सकते हैं। यह सबों को पसंद आएगा। बच्चे इसे बेहद चाव से खाएंगे। जानें इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

- जरूरत के मुताबिक सूजी
- 2 शिमला मिर्च
- 2 टमाटर
- एक प्याज
- एक छोटा बाउल दही
- जरूरत के मुताबिक ब्रेड
- धनिया की हरी पत्ती
- 2-3 हरी मिर्च
- नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले एक बाउल में सूजी में दही मिला दें। फिर उसमें बारीक कटी हुई शिमला मिर्च, टमाटर और बारीक कटा प्याज मिक्स करें। इसमें हरी मिर्च के टुकड़े और नमक के साथ थोड़ा पानी मिला कर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गैस पर तवा या पैन चढ़ा कर उस पर तेल गर्म करें। अब ब्रेड को सूजी के गाढ़े घोल में डुबो कर कम आंच में हल्का ब्राउन होने तक सेंक लें। इसी तरह से बारी-बारी सारे ब्रेड सेंक लें। अब सूजी ब्रेड सैंडविच तैयार है। इसे टमाटर के सॉस या हरी चटनी के साथ परोसें। इसका स्वाद सबों को पसंद आएगा। यह हेल्दी भी होता है। 

PREV

Recommended Stories

प्रोटीन युक्त मसूर दाल नमकीन का नहीं जलेगा एक भी दाना, बनाते वक्त बस इस चीज का करें इस्तेमाल
Soups for Winter: विंटर सूप की 4 वैरायटी, जो नाक और गला दोनों खोल देंगे