इस स्पेशल मिक्स्ड फ्रूट सलाद से करें दिन की शुरुआत, हमेशा महसूस करेंगे एनर्जेटिक

Published : Apr 18, 2020, 04:25 PM IST
इस स्पेशल मिक्स्ड फ्रूट सलाद से करें दिन की शुरुआत, हमेशा महसूस करेंगे एनर्जेटिक

सार

लॉकडाउन में हर आदमी बोरियत महसूस करता है। लगता है, दिल पर कोई बोझ-सा पड़ा है। ऐसे में, कुछ बेहतर खान-पान से मन अच्छा लग सकता है।

फूड डेस्क। लॉकडाउन में हर आदमी बोरियत महसूस करता है। लगता है, दिल पर कोई बोझ-सा पड़ा है। ऐसे में, कुछ बेहतर खान-पान से मन अच्छा लग सकता है। सलाद चाहे जैसा हो, काफी एनर्जी देता है। यह आसानी से पच भी जाता है और इससे वजन बढ़ने का भी कोई डर नहीं रहता। आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्पेशल फ्रूट सलाद की रेसिपी। इसे खा कर आप दिन भर फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप ब्लूबेरी
- 2 कप कोई मौसमी फल
- पुदीने की पत्तियां
- डेढ़ कप स्ट्राबेरी
- 2 कप कीवी 
- डेढ़ कप अंगूर
- 2 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच चीनी

बनाने की विधि

एक बाउल में सभी फलों को मिक्स कर दें। दूसरे बाउल में नींबू का रस, चीनी और पुदीने की पत्तियों को मिला दें। अब इसे फ्रूट्स के साथ मिक्स कर दें और करीब 30 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। फ्रिज से निकालने के बाद इसे एक बार दोबारा मिक्स करें। इसे पुदीने की पत्तियों से गार्निश कर सर्व करें। इसका स्वाद सबों को पसंद आएगा। इस मौसम में यह गर्मी से राहत दिलाने के साथ डाइजेशन को भी ठीक रखेगा। 

PREV

Recommended Stories

मुकेश-नीता अंबानी के एंटीलिया में 4,000 रोटियों के अलावा बनाई जाती है, ये वेज डिशेज
Winter Special: ठंड में दवा नहीं, देसी टॉनिक चाहिए? ट्राय करें ये आसान मटन पाया सूप रेसिपी