11 साल की लड़की नींबू पानी बेचकर बन गई करोड़पति, एक सीक्रेट चीज डालकर ड्रिंक को बनाती हैं टेस्टी

अमेरिका की एक बच्ची अपनी दादी की रेसिपी बुक को पढ़कर कुछ ऐसा आइडिया निकाला कि आज करोड़पति बन गई हैं। नींबू-पानी के साथ उसने एक ट्विस्ट किया और लोग हाथों-हाथ खरीदने लगें। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 8:26 AM IST

फूड डेस्क. ऐसा शायद ही कोई इंसान होगा जो नींबू पानी बनाने की विधि नहीं जानता होगा। बचपन में ही हम सब नींबू पानी बनाना सीख लेते हैं। एक गिलास पानी, उसमें एक नींबू निचोड़ा और चीनी डालकर बना लिए ड्रिंक। लेकिन अमेरिका की एक बच्ची इसी नींबू पानी से करोड़ों रुपए की कमाई कर रही हैं। नाम है मिकाइला उलमेर (Mikaila Ulmer)। अमेरिका के टेक्सस में रहने वाली मिकाइल उलमेर 17 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अपना बिजनेस 11 साल की उम्र में शुरू किया और करोड़पति बन गईं। 

मिकाइल उलमेर 4 साल की उम्र में नींबू पानी बनाना सीख गई थीं। अब उनका प्रोडक्ट अमेरिका के नींबू पानी स्टैंड से लेकर रेस्त्रां और ग्रोसरी शॉप पर बेचे जाते हैं। आइए जानते हैं मिकाइल उलमेरा ने बिजनेस कैसे शुरू किया और उनके ड्रिंक को कौन सी चीज स्पेशल बनाती है।

Latest Videos

चार साल की उम्र में बनाने लगी थीं नींबू पानी

मिकाइल जब चार साल की थीं तब उन्हें अपनी परदादी से एक पुरानी रेसिपी की किताब मिली। nypost.com की रिपोर्ट के मुताबिक उस बुक में मिकाइल को 1940 के दौर में बनाई जाने वाली अलसी के नींबू  (Flaxseed Lemonade) का नुस्खा मिला। इसके बाद उन्होंने भी इसे आजमाने की सोची। उन्होंने छोटी उम्र में अपने घर के बाहर नींबू पानी (Lemonade) बेचना शुरू कर दिया। उन्होंने इसे मीठा करने के लिए शुगर नहीं बल्कि शहद मिलाना शुरू कर दिया। उनके इस ड्रिंक को लोग पसंद करने लगे। 

नींबू पानी में मिलाती हैं स्पेशल शहद

इसके बाद मिकाइल ने शहद के लिए खुद ही मधुमक्खियों का पालन शुरू किया। उन्होंने  अपने ब्रांड का नाम दिया Me & The Bees Lemonade। वो अपनी वेबसाइट पर लिखती हैं कि मैं नींबू पानी में केवल चीनी की बजाय शहद मिलाकर एक नया ट्विस्ट देने का फैसला किया। इस तरह इसकी शुरुआत हुई।

शार्क टैंक से 46 लाख का निवेश पाईं

घर से बाहर शुरू हुआ कारोबार दुकानों तक पहुंच गया। मिकाइल का यह पेय छोटे-छोटे दुकानों में जाने लगा। इसके बाद साल 2015 में उन्हें टीवी शो शार्क टैंक (Shark tank) में बुलाया गया। वो इसमें 46 लाख का निवेश पाने में सफल रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छोटी सी मिकाइल ने जब तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा को यह ड्रिंक पिलाया तो इसकी प्रसिद्धि और बढ़ गई।

85 करोड़ से अधिक की हुई डील

साल 2016 में सुपर मार्केट कंपनी Whole Foods Market ने मिकाइला के ब्रांड से एक डील की। इस डिल में उन्हें 85 करोड़ से अधिक रुपये मिले। 17 साल की मिसाइल करोड़पति बन गई हैं। उनका ड्रिंक अब हजारों स्टोरों में बेचे जाते हैं।

और पढ़ें:

डिलीवरी के बाद योनि में कसाव लाने के लिए, करें ये 5 एक्सरसाइज

रात में गैजेट का इस्तेमाल करना नहीं करते हैं बंद, तो पुरुष पिता बनने के लिए जाएंगे तरस !

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts