ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, 750ML की बोतल में आ जाएगा शानदार घर

आपने आजतक दुनियाभर की कई पानी की बोतलों के ब्रांड देखें होंगे। लेकिन आज हम आपको बताते हैं, दुनिया के सबसे महंगे पानी, मोदिग्लिआनी को एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूट के पीछे की कहानी।

फूड डेस्क : इंसान को जीवित रहने के लिए पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि इंसान का शरीर ही 70% पानी से बना होता है। वैसे तो घरों में साधारण पानी या RO वाटर का इस्तेमाल होता है, लेकिन सेलिब्रिटी अलग-अलग पानी का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कोई अल्कलाइन वॉटर पीता है, तो कोई विदेशों से पानी मंगवा कर पीता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में और कहा जाता है कि इस पानी का सेवन भारत की सबसे अमीर फैमिली की बहू नीता अंबानी भी करती हैं। तो चलिए देर किस बात की आपको बताते हैं मोदिग्लिआनी को एक्वा डि क्रिस्टालो ट्रिब्यूट की कहानी...

एक पानी की बोतल में आ जाएगा एक घर
पानी का सबसे जरूरी काम आपको हाइड्रेट रखना होता है। लेकिन ये पानी आपको हाइड्रेट रखने के अलावा आपकी त्वचा का जवां भी बनाएं रखता है और आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है। Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani यह वह पानी की बोतल है जिसका नाम साल 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था। इस एक पानी की बोतल में 750ml पानी आता है और इसकी कीमत लगभग $60000 यानी कि 44 लाख रुपए होती है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नीता अंबानी भी इसी बोतल से पानी पीती हैं।

Latest Videos

पानी की बोतल की खासियत 
इस पानी की बोतल की बात की जाए तो यह दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतलों में से एक है, क्योंकि यह सोने की बनी होती है। इसमें आने वाला पानी फ्रांस या फिजी का होता है और कहते हैं इस पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिलाई जाती है, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इस पानी की बोतल बहुत खूबसूरत होती है। इसको लेदर पैकेजिंग के साथ तैयार किया जाता है। पानी की बोतल की डिजाइन Fernando Altamirano ने तैयार की है।  वैसे तो इससे ब्रांड में कई पानी की बोतल आती हैं। अगर सबसे कम कीमत की पानी की बोतल की बात भी की जाए तो वह भी $285 (लगभग 21,355 रुपए) के आसपास की होती है। ‌

और पढ़ें: भाई वाह! इस रेस्टोरेंट में लोगों अंगूर खिलाने की मिल रही नौकरी, सैलरी के साथ फ्री में मिलेगा खाना और दारू भी

फेस्टिव सीजन में अनाप-शनाप खाकर हो गई है तबीयत खराब तो इस तरह शरीर को करें डिटॉक्स

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह