भगवान गणेश के एक बड़े भाई भी हैं, इनका नाम कार्तिकेय है। ये देवताओं के सेनापति हैं। वे साहस के अवतार हैं। जब तारकासुर ने तीनों लोकों पर अपना अधिकार कर लिया था, उस समय कार्तिकेय ने ही उसका वध किया था। शिवपुराण के अनुसार कार्तिकेय ब्रह्मचारी हैं, वहीं ब्रह्मवैवर्त पुराण में इनकी पत्नी का नाम देवसेना बताया गया है।