जब गोकुलवासी वर्षा के लिए इंद्र की पूजा करते थे तो श्रीकृष्ण ने इसका विरोध किया और बताया कि बारिश करना तो इंद्र का नैतिक कर्तव्य है, इसके लिए उनकी पूजा करना ठीक नहीं है। ग्रामवासियों ने ऐसा ही किया और क्रोधित होकर इंद्र ने गोकुलवासियों को डराने का भरसक प्रयास किया, लेकिन श्रीकृष्ण ने हार नहीं मानी और अंत में इंद्र को झुकना पड़ा।