8. अपना वचन निभाना
शिशुपाल श्रीकृष्ण का रिश्तेदार था। श्रीकृष्ण ने उसकी माता को वचन दिया था कि वे शिशुपाल के 100 अपराध क्षमा करेंगे। श्रीकृष्ण अपने वचन निभाते हुए शिशुपाल को बार-बार क्षमा किया, लेकिन इसके बाद भी शिशुपाल नहीं माना, जिसके चलते श्रीकृष्ण ने उसका वध कर दिया।