श्रीकृष्ण निर्वाण स्थल
गुजरात में प्रभास नामक एक क्षेत्र है जहां श्रीकृष्ण ने अपनी देह छोड़ी थी। यह एक प्रमुख तीर्थ स्थान है। यह विशिष्ट स्थल या देहोत्सर्ग तीर्थ नगर के पूर्व में हिरण्या, सरस्वती तथा कपिला के संगम पर बताया जाता है। इसे प्राची त्रिवेणी भी कहते हैं। इसे भालका तीर्थ भी कहते हैं।