स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का हुआ अनावरण (Statue of Equality Hyderabad)
साल 2022 के दूसरे महीने यानी फरवरी में हैदराबाद के निकट श्रीराम नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रामानुजाचार्य की 216 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। इसे स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी का नाम दिया गया। वैष्णव संप्रदाय के संत चिन्ना जीयर स्वामी की देखरेख में ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ, जिस पर लगभग 1400 करोड़ रुपए खर्च हुए। यह प्रतिमा ‘पंचलोहा’ से बनी है, जो पांच धातुओं: सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का एक संयोजन है और दुनिया में बैठने की अवस्था में सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है।