उज्जैन. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को महालक्ष्मी व्रत किया जाता है। यह व्रत 16 दिनों तक चलता है, जिसका समापन आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को किया जाता है। इस बार महालक्ष्मी व्रत का प्रारंभ 26 अगस्त, बुधवार को हो रहा है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। ये उत्सव मुख्य रूप से महाराष्ट्रीय परिवारों में मनाया जाता है।