उज्जैन. गुजरात और राजस्थान की सीमा पर बनासकांठा जिले की दांता तालुका में स्थित अम्बाजी का मंदिर देवी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। माना जाता है कि यह मंदिर लगभग 1200 साल पुराना है। मंदिर का शिखर एक सौ तीन फुट ऊँचा है। शिखर पर 358 स्वर्ण कलश सुसज्जित हैं। इस मंदिर में देवी की प्रतिमा की नहीं बल्कि श्रीयंत्र की पूजा होती है।