उज्जैन. भगवान श्रीकृष्ण विष्णु के सबसे श्रेष्ठ अवतार माने जाते हैं। श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा के कारागार में हुआ, बचपन नंद गांव में बीता और शिक्षा उज्जैन में प्राप्त की। आज भी इन स्थानों पर श्रीकृष्ण की निशानियां मंदिर या अन्य रूपों में देखी जा सकती हैं। जन्माष्टमी (12 अगस्त) के मौके पर हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे श्रीकृष्ण का खास संबंध रहा है।