1. मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि
मथुरा स्थित कंस के कारागार में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। अब यहां कारागार तो नहीं है, लेकिन अंदर का नजारा इस तरह बनाया गया है कि आपको लगेगा कि हां यहीं पैदा हुए थे श्रीकृष्ण। यहां एक हॉल में ऊंचा चबूतरा बना हुआ है, मान्यता हैं यह चबूतरा उसी स्थान पर है जहां श्रीकृष्ण ने धरती पर पहला कदम रखा था।