उज्जैन. किसी व्यक्ति के जीवन को सही दिशा देने का काम शिक्षा ही करती है। अच्छी शिक्षा ही अच्छा भविष्य बना सकती है। इसी वजह से पढ़ाई के दिनों में छात्र-छात्राओं को विशेष सावधानी रखनी चाहिए। इन दिनों में यदि कोई विद्यार्थी रास्ता भटक जाता है तो उसका पूरा जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। धर्म ग्रंथों में विद्यार्थियों के लिए 8 काम ऐसे बताए गए हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए, नहीं तो सफलता मिलने में संदेह रहता है। जानिए कौन-से हैं वो 8 काम…
काम क्रोध अरु स्वाद, लोभ शृंगारहिं कौतुकहिं।
अति सेवन निद्राहि, विद्यार्थी आठौ तजै।।