Association for Democratic Reforms Report(ADR)और असम इलेक्शन वॉच(AEW) ने पिछले दिनों एक सर्वे किया था। इसके अनुसार, यहां 56 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। रिपोर्ट में 126 मौजूदा विधायकों में से 119 की प्रॉपर्टी पर रिसर्च किया गया था। इनमें 67 विधायक करोड़पति निकले।
(तस्वीर अगप के विधायक नरेन सोनोवाल)