Assam Election: यहां हर दूसरा MLA करोड़पति, सबसे धनी हैं अगप के नरेन सोनोवाल

Published : Mar 26, 2021, 11:06 AM ISTUpdated : Mar 26, 2021, 11:12 AM IST

असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों-27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को चुनाव होगा। मतगणना 2 मई को होगी। आपको बतादें कि यहां आधे से ज्यादा उम्मीदवार करोड़पति हैं। Association for Democratic Reforms Report(ADR) के अनुसार अगर पहले चरण की ही बात करें, तो करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या 2016 की अपेक्षा इस बार काफी बढ़ गई है। पिछली बार 83 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन इस बार यह संख्या 101 हो गई है। पहले चरण में 27 मार्च को 47 सीटों के लिए चुनाव होगा। इसमें 37 मौजूदा विधायक चुनाव में खड़े हुए हैं। इनमें 24 भाजपा के हैं। कांग्रेस और असमगण परिषद(AGP) से 6-6 और AIUDF से एक मौजूदा विधायक मैदान में हैं।

PREV
15
Assam Election: यहां हर दूसरा MLA करोड़पति, सबसे धनी हैं अगप के नरेन सोनोवाल

Association for Democratic Reforms Report(ADR)और असम इलेक्शन वॉच(AEW) ने पिछले दिनों एक सर्वे किया था। इसके अनुसार, यहां 56 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। रिपोर्ट में 126 मौजूदा विधायकों में से 119 की प्रॉपर्टी पर रिसर्च किया गया था। इनमें 67 विधायक करोड़पति निकले। 

(तस्वीर अगप के विधायक नरेन सोनोवाल)

25

 लिस्ट में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और नार्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस(नेडा) के संयोजक हेमंत बिस्व सरमा भी शामिल हैं। हालांकि यह अलग बात है कि सोनोवाल के पास मात्र 1.85 करोड़ रुपए की प्रापर्टी ही निकली थी। हालांकि मौजूदा घोषणा पत्र के अनुसार उनकी प्रॉपर्टी अब 3.17 करोड़ रुपए है। जबकि नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया के पास 4.55 करोड़ की प्रापर्टी निकली थी।

35

ADR और असम इलेक्शन वॉच(AEW) की रिपोर्ट के अनुसार असम गण परिषद (अगप) के विधायक नरेन सोनोवाल यहां नंबर-1 करोड़पति विधायक हैं। उनके पास 34 करोड़ रुपए से अधिक की प्रॉपर्टी है।

45

ADR और असम इलेक्शन वॉच(AEW) की रिपोर्ट के अनुसार यह भी जान लीजिए कि यहां सबसे गरीब विधायक कौन हैं? ये हैं AIUDF के विधायक सहाब उद्दीन अहमद। इनके पास कुल प्रॉपर्टी 1.82 लाख निकली थी। ADR और असम इलेक्शन वॉच(AEW) की रिपोर्ट के अनुसार  भाजपा के नारायण डेका  के पास 17.23 करोड़ रुपये तथा एआइयूडीएफ के अब्दुर रहीम अजमल  के पास 13.11 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है। जबकि गरीब विधायकों में एआइयूडीएफ के मामून इम्दादुल हक चौधरी के पास 6.35 लाख और भाजपा के तेरास गोवाला के पास 8.91 लाख रुपए की प्रापर्टी है।


(AIUDF प्रमुख बदरुदीन अजमल)

55

हेमंत बिस्व सरमा की कुल संपत्ति 6.38 करोड़ रुपये थी। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के 58, कांग्रेस के 55 फीसदी विधायक करोड़पति हैं। सर्वाधिक 77 प्रतिशत असम गण परिषद के हैं। बीपीएफ के 58, जबकि एआइयूडीएफ के 36 फीसद विधायक करोड़पति निकले थे।

Recommended Stories