इस समय असम में चुनावी माहौल गर्म है। हर चुनाव में विकास एक अहम मुद्दा होता है। नेतालोग अपने-अपने चुनावी भाषणों में विकास के वादें करते हैं। लेकिन इन्हें अमल में लाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है। प्रशासनिक व्यवस्था में बैठे अच्छे अधिकारी जनहित से जुड़े मुद्दों को बखूब निभाते हैं। आइए आपको मिलवाते हैं ऐसी ही आईएएस डॉ. लक्ष्मी प्रिया से। इनके नेतृत्व में असम के बोंगाईगांव जिले में पर्यावरण के अनुकूल कई योजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें हैं-सौर स्ट्रीट लाइट लगाना, कचरे का प्रबंधन आदि। लेकिन सबसे अधिक चर्चा इनके बेकार प्लास्टिक बोतलों से बने पब्लिक टॉयलेट की हो रही है। इन्होंने करीब 8000 बेकार प्लास्टिक की बोतलों से इस टॉयलेट का निर्माण कराया है। इनका मानना है कि इन बोतलों के इस्तेमाल से न सिर्फ कचरे का सही प्रबंधन किया जा सकता है, बल्कि जरूरी चीजें भी बनाई जा सकती हैं।