7 साल से इन धांसू कारों में सफर करते हैं पीएम मोदी, एके 47 और बम ब्लास्ट भी झेल सकती है ये कार

ऑटो डेस्क : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को 26 मई को पीएम के रूप में 7 साल पूरे हो गए है। 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। इसके बाद 26 मई 2019 में नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला। वह भारत के 15वें प्रधानमंत्री हैं। 7 साल में पीएम मोदी को कई कारों में घुमते देखा गया है। भारत के प्रधानमंत्री होने के नाते, पीएम मोदी के पास बेहतरीन कारें है। आइए एक नजर डालते हैं कि पीएम मोदी के अबतक के कॉन्वॉय पर.. 

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 10:33 AM IST / Updated: May 26 2021, 04:04 PM IST
16
7 साल से इन धांसू कारों में  सफर करते हैं  पीएम मोदी, एके 47 और बम ब्लास्ट भी झेल सकती है ये कार

महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी नरेंद्र मोदी के काफिले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है, क्योंकि इसी गाड़ी से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले प्रचार अभियान किए थे। इस दौरान वह गुजरात के सीएम थे। इस कार में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जो 120 hp और 280 Nm के टॉर्क को जनरेट करता है। 

26

BMW 7 सीरीज 760 ली हाई-सिक्योरिटी एडिशन
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 760 ली हाई-सिक्योरिटी एडिशन को शामिल किया गया था। इसकी आर्मर ग्रेड बॉडी कार को काफी सुरक्षित बनाती है। इस कार पर एके 47 और बम से भी हमला किया, तो भी पीएम पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। किसी भी विस्फोट को रोकने के लिए कार में सेल्फ-सीलिंग फ्यूल टैंक भी है। इस कार के टायर अगर पंचर भी हो जाएं तो भी ये कार 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 320 किमी तक दौड़ सकती है।

36

रेंज रोवर सेंटिनेल
पीएम नरेंद्र मोदी रेंज रोवर कार में भी सवारी कर चुके हैं। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की जगह रेंज रोवर सेंटिनेल को उनके काफिले में शामिल किया गया था। इसमें 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 375 bhp की पावर जनरेट करता है। इसकी स्पीड 218 किमी प्रति घंटे की है। रेंज रोवर सेंटिनेल में VR8 बैलिस्टिक सुरक्षा दी गई है जो कि बम के हमलों से भी पीएम को सुरक्षित रख सकता है। 

46

टोयोटा लैंड क्रूजर
टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी भी मोदी के काफिले का अहम हिस्सा रही है। उनके लैंड क्रूजर में 4.5-लीटर V8 इंजन है, जो 650 एनएम के टार्क के साथ 262 hp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है और मोदी को हमेशा सुरक्षा के घेरे में रखती है। 7 सीट वाली इस दमदार एसयूवी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।

56

टाटा सफारी
टाटा सफारी का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक समय में किया था। सफारी भारत में सबसे फेमस एसयूवी में से एक रही है। मोदी की कार में नेटवर्क जैमर और एक डिफ्यूजर टेक सेटअप भी किया गया है। इसके अलावा, ये कार किसी भी विस्फोटक को ट्रिगर कर सकती है।

66

लैंड रोवर वोग
पीएम मोदी कभी-कभी लैंड रोवर वोग में सवारी करते नजर आए हैं। इस ताकतवर एसयूवी में 4999 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 544 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 5 सीट वाली इस एसयूवी की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos