ऑटो डेस्क : भारत में इन दिनों गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन-ब-दिन बढ़ते तापमान से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में रह रहे लोगों को भी गर्मी सता रही है और लॉकडाउन के दौरान घर में खड़ी हुई गाड़ियों पर गर्मी का असर हो रहा है। इस मौसम में गाड़ियों में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है। अक्सर हमने देखा है, कि गर्मी के दिनों में चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई या ज्यादा दिनों तक धूप में गाड़ी खड़ी रखने से भी इस तरह के हादसे हो जाते हैं। ऐसे में ना सिर्फ आपको अपनी कार से हाथ धोना पड़ता है, बल्कि आपकी जान पर भी बन आ सकती है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से कार में आग लगने की घटना से बचा जा सकता है।