टोयोटा लैंड क्रूजर
टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी भी मोदी के काफिले का अहम हिस्सा रही है। उनके लैंड क्रूजर में 4.5-लीटर V8 इंजन है, जो 650 एनएम के टार्क के साथ 262 hp की पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, कार पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है और मोदी को हमेशा सुरक्षा के घेरे में रखती है। 7 सीट वाली इस दमदार एसयूवी की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है।