लेम्बोर्गिनी गैलार्डो
अनिल अंबानी की कारों के कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी गैलार्डो सबसे शानदार कार है। अनिल अंबानी इस कार को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इसे लेकर वह कम ही बाहर निकलते है। इस कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये है, जो उनके बड़े भाई की गाड़ी की तुलना में लगभग 11 करोड़ रुपये सस्ती है। हालांकि, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो एक धांसू कार है, जिसमे V10 इंजन दिया गया है। यह 3.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे की है।