अपने भाई मुकेश अंबानी से इतनी सस्ती गाड़ी चलाते हैं अनिल अंबानी, गैराज में हैं ये शानदार कारें

Published : Jun 03, 2021, 04:03 PM ISTUpdated : Jun 03, 2021, 04:22 PM IST

ऑटो डेस्क : भारत के सबसे अमीर और बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी 4 जून को अपना 62वां जन्मदिन (Anil Ambani Birthday) मना रहे हैं। अंबानी परिवार हमेशा ही अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। मुकेश अंबानी की तुलना में उनके छोटे अनिल अंबानी काफी नीचे रह गए हैं। लेकिन एक समय था जब अनिल दुनिया के अमीरों में छठवें स्थान पर थे। ये तो हम सब जानते हैं, कि मुकेश अंबानी देश की सबसे महंगी कार Rolls Royce Phantom Series VIII में सफर करते हैं, जिसकी कीमत लगभग 13.5 करोड़ रुपये है। लेकिन उनके भाई के पास कौन सी कार है, ये सब जानना चाहते हैं, तो चलिए आज उनके बर्थडे पर हम आपको दिखाते हैं, अनिल अंबानी का कार कलेक्शन (cars collection)...

PREV
17
अपने भाई मुकेश अंबानी से इतनी सस्ती गाड़ी चलाते हैं अनिल अंबानी, गैराज में हैं ये शानदार कारें

कारों के बहुत शौकीन हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी को हमेशा से ही महंगी और लक्जरी कारों का कलेक्शन रहा है। एक समय था, जब उनकी गिनती भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में होने लगी थी। वह बेहद शौकीन मिजाज इंसान रहे हैं और महंगी कारें रखना उनका खास शौक रहा है।
 

27

लेम्बोर्गिनी गैलार्डो 
अनिल अंबानी की कारों के कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी गैलार्डो सबसे शानदार कार है। अनिल अंबानी इस कार को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन इसे लेकर वह कम ही बाहर निकलते है। इस कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये है, जो उनके बड़े भाई की गाड़ी की तुलना में लगभग 11 करोड़ रुपये सस्ती है। हालांकि, लेम्बोर्गिनी गैलार्डो एक धांसू कार है, जिसमे  V10 इंजन दिया गया है। यह 3.9 सेकंड में  100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 

37

मर्सडीज बेंज एस-क्लास 
लेम्बोर्गिनी के अलावा अनिल अंबानी के पास मर्सडीज बेंज एस-क्लास भी रही है। उन्हें अक्सर अपनी पत्नी टीना अंबानी इसी कार में घूमते देखा गया है। यह कार सिर्फ 5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 2.73 करोड़ रुपए है।

47

रोल्स रॉयस फैंटम
रोल्स रॉयस दुनिया भर में सबसे एक्सक्लूसिव कार ब्रांडों में से एक है। ये कार भारत में केवल कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही हैं और उसमें अनिल अंबानी भी शामिल है। इस कार में 6.8-लीटर V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 460 पीएस की पीक पावर और 720 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की कीमत 9.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

57

टोयोटा फॉर्च्यूनर 
अनिल अंबानी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी कार भी है। उन्हें अक्सर इस कार में देखा गया है। यह कार 9.6 सेकंड में 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। अनिल अंबानी को टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी का न्यू एडिसन वर्जन भी है। इसकी कीमत करीब 32 लाख रुपए है।

67

रेंज रोवर वोग
अनिल अंबानी के पास एक पुराने मॉडल की रेंज रोवर वोग कार भी है। यह सबसे शानदार एसयूवी में से एक है। इसमें 3.6 TDV8 डीजल इंजन दिया गया है, जो 640 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस एसयूवी पर चलना किसी के लिए एक शानदार एक्पीरियंस हो सकता है। इस कार की शुरुआती कीमत  2.11 करोड़ है।

77

मैराथन में यूज करते है ये कार
अनिल अंबानी कई सारी मैराथन दौड़ में भाग लेते रहे हैं और उन्हें लंबी रनिंग करने की आदत है। इसके लिए उन्हें जब बाहर जाना होता है, तो वे टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी का इस्तेमाल ही करते हैं।

Recommended Stories