एपल की कोशिश है कि उनकी बैटरी से चलने वाली ये कार लागत में कम रहे। कम बैटरी में ही ये कार अच्छी खासी स्पीड और ज्यादा किलोमीटर का माइलेज दे एपल की कोशिश है। फिलहाल लोगों को एपल की इस कार का बेसब्री से इन्तजार है, जिसके मार्केट में आने की उम्मीद 2024 तक जताई गई है।