क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड से लेस है अर्जुन कपूर की नई कार, जानें क्या है कीमत और सारे फीचर्स

मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स को महंगी गाड़ियों का काफी शौक होता है। वो अपनी मनपसंदीदा गाड़ियों खरीदते रहते हैं। उनके घर के बाहर गाड़ियों का लाइन लगी होती है फिर वो चाहे टू व्हीलर हो या फिर कार। इसी बीच अर्जुन कपूर ने नई कार लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) खरीदी है। ये भारत में पिछले साल अक्टूबर में ही लॉन्च हुई थी। ऐसे में हम आपको उस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...  

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 9:14 AM IST
16
क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल ड्राइविंग मोड से लेस है अर्जुन कपूर की नई कार, जानें क्या है कीमत और सारे फीचर्स

लैंड रोवर डिफेंडर (Land Rover Defender) को भारत में Jaguar Land Rover India ने लॉन्च किया था। इसकी कीमत 73.98 लाख से शुरू होती है। इस कार के थ्री डोर की कीमत 73.98 लाख और 5 डोर की कीमत 79.94 लाख रुपए हो चुकी है। 

26

अर्जुन कपूर की इस कार के इंजन स्पेसिफ्केशन के बारे में बात की जाए तो इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ ही ये 296 hp पावर और 400 Nm का टॉर्क भी दिया गया है। इसमें ट्विन ट्रांसफर केसेस के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी लगाए गए हैं। 

36

करोड़ों की कीमत की इस कार में नेविगेशन फीचर्स भी दिया गया है, जिसके साथ 25.4 cm टचस्क्रीन दी गई है। वहीं, डिफेंडर में LED हैडलैंप्स, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 10 इंच Pivi Pro इन्फोटेनमेंट सिस्टम है। 

46

इस कार में एक क्लियरसाइट रियर व्यू मिरर भी बताया जा रहा है। ये रूफ एंटीना के जरिए लाइव वीडियो फोड का इस्तेमाल करता है। इससे ड्राइवर कार व्यू आसानी से देख सकता है। 
 

56

इस कार में 900 mm गहराई की वाटर वेडिंग की क्षमता दी गई है। इसके साथ ही इसकी मैक्सिमम टोइंग कैपेसिटी 3,720 kg है। वहीं, इसके रूफ लोड की 168 kg क्षमता है। 

66

इसमें वर्ल्ड फर्स्ट कन्फीगरेबल टेरेन रिस्पॉन्स, ऑल टेरेन प्रॉग्रेस कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग, ABS, ऑल व्हील ड्राइव (AWD), इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल (ETC) और ट्विन स्पीड ट्रांसफर बॉक्स (High/Low Range) है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos