ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT का केबिन
ऑडी ई-टॉर्न GT और RS ई-टॉर्न GT का केबिन केबिन प्लश और फ्यूचरिस्टिक है। इसके 12.3-इंच ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को 10.1-इंच की टचस्क्रीन के साथ जोड़ा गया है। ये इंफोटेनमेंट के साथ-साथ नेविगेशन में मदद करता है, जिसमें चार्जिंग स्टेशन की सर्चिंग भी शामिल है।