हाइब्रिड कार का होगा मॉडल
हाइब्रिड कार में दो इंजन होंगे, इसमें पेट्रोल/डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी। हाइब्रिड फ्लाइंग कार का फ्रंट नुकीला होगा, जिससे ये हवा को काट सकेगी। इसमें उठा हुआ चेसिस दिया है, इसमें व्हील लगाए गए हैं। आगे और पीछ इन्हीं हिस्सों में पिलर दिए गए हैं, इनमें ही फ्लाइंग विंग्स को ऐड किया गया है। कार में चारों तरफ ब्लैक ग्लास लगाए गए हैं। जो आसमानी सफर को रोमांचक बनाएंगे।