PMV EAS E
यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। छोटे शहरों में इस्तेमाल के लिए यह काफी किफायती है। इस कार की शुरुआती शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपए है। इसमें 48-वोल्ट बैटरी का यूज किया गया है। एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर भी इस कार में लगाया गया है, जिससे 13.6PS की पॉवर और 50 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इससे कार को 70 kmph की स्पीड मिलती है। हालांकि इस कार में 120km, 160 km और 200 km तीन रेंज का ऑप्शन है। चार घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है।