ऑटो डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि के साथ ही लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख करने लगे हैं। समय के साथ बैटरी निर्माण की तकनीक में विकास हुआ है। इससे कारें अधिक रेंज के साथ आ रहीं हैं और वे लोगों का भरोसा भी जीत रहीं हैं। यही कारण है कि इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री तेजी से बढ़ रही है। हम आपके लिए भारत की टॉप पांच इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। इनकी कीमत 25 लाख रुपए से कम है। बिल्ड क्वालिटी, सुरक्षा और फीचर जैसे मामलों में ये आम कारों से कम नहीं हैं।