कल्याणी पोटेकर हैं देश की सबसे तेज महिला बाइक राइडर, 10 तस्वीरों में देखें Biker Girl की लाइफस्टाइल

Published : Aug 13, 2022, 04:40 PM ISTUpdated : Aug 13, 2022, 04:45 PM IST

ऑटो डेस्कः रफ्तार पसंद इंसानों की बात ही अलग है। वे हमेशा फर्राटा भरना चाहते हैं। चाहे जिंदगी हो या रेस का मैदान, हर जगह बाजी मारते हैं। जब रेस की बात आई तो बता दें कि मोटरबाइक रेसिंग का क्रेज कैसा है आप जानते ही हैं। इसमें मेल प्लेयर्स का दबदबा रहता है। लेकिन हम आज बात कर रहे हैं एक फीमेल रेसर की। जिन्होंने ग्रेटर नोएडा में बने शानदार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर जनवरी 2022 को 2.16 मिनट में ट्रैक पूरा करने का रिकॉर्ड तोड़ा है और 2.08 मिनट का नया रिकॉर्ड कायम किया है। यह कमाल कर दिखाया है मध्यप्रदेश की कल्याणी पोटेकर ने। 

PREV
111
कल्याणी पोटेकर हैं देश की सबसे तेज महिला बाइक राइडर, 10 तस्वीरों में देखें Biker Girl की लाइफस्टाइल

आसपास की आंटियां देती थी ताना
कल्याणी कहती हैं कि जब बाइक चलाती थी तो आसपास की आंटियां कहती थी कि चूल्हा-चौका करो। पेट्रोल फूक कर कुछ नहीं होगा। मैंने उनकी एक बात नहीं सुनी और आज मैं इस मकाम पर हूं। उनके ताने को मैंने एक प्रेरणा की तरह लिया था। 

211

रेस के मैदान से है नाता
कल्याणी ने रेस का मैदान बचपन में ही देख लिया था। जब वह दस साल की थीं, तभी उनके पिता ने उन्हें बाइक चलाना सिखा दिया था। 

311

आसान नहीं था यह सफर
ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में कल्याणी ने रेड डे हिमालय 2013 में आसानी से कम्प्लीट कर लिया था। यह रैली दुनिया की सबसे कठिन बाइक रैलियों में एक मानी जाती है। इसके बाद कल्याणी ने सर्किट रेसिंग करना शुरू किया।

411

सुपर बाइक चलाने की हैं शौकीन
बोर्ड की परीक्षा पास करते ही उनके पिता ने उन्हें पहली बाइक दी थी। वह बाइक यामाहा की FZ 150 थी। कल्याणी को सुपर बाइक चलाने का शौक है। अभी तक उन्होंने देश-दुनिया की तमाम सुपर बाइक चला ली है। 

511

अंदाजा भी नहीं था कि बन जाएगा करियर
कल्याणी कहती हैं कि उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि बाइकिंग सेक्टर उनका करियर बन जाएगा। उन्हें बस तेज बाइक राइड करने का शौक था। देखते ही देखते वे सुपरबाइक राइडर बन गईं। 

611

पार्टी करना है बेहद पसंद
कल्याणी को पार्टियों में जाना काफी पसंद है। लेकिन उनके जानने वाले जिन पारटियों में होते हैं, वे वहीं जाना पसंद करती हैं। अक्सर मोटरबाइक्स सेक्टर से जुड़े लोगों की पार्टियों में वे जाती हैं। 

711

भारत की तरफ से रेस कोर्ट में उतरीं
20 साल की उम्र में कल्याणी ने साल 2013 में अपने पहले इवेंट में हिस्सा लिया था। इसका नाम रेड-डे हिमालय था। इस रैली को दुनिया की सबसे खतरनाक रैली कहा जाता है। लौटने के बाद कल्याणी ने ट्रेनिंग स्कूल भी जॉइन किया था। साथ ही उन्होंने इंडियन नेशनल चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लिया। कल्याणी ने थाईलैंड और ताइवान में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है। 

811

सुपरबाइक के साथ पूरी की ट्रेनिंग
कल्याणी ने मोटरसाइकिल राइडिंग ट्रेनिंग 2017 में केलिफोर्निया सुपरबाइक के साथ पूरी की है। देश के लिए कई बार विदेशों में हुए इवेंट्स में प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 

911

भारत की तेज रफ्तार रेसर
कल्याणी आज की तारीख में फास्टेस्ट मोटरबाइक इंडियन राइडर बन गई हैं। उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ कर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 

1011

रेसिंग कोर्ट में गुजरता है काफी वक्त
कल्याणी को रेसिंग कोर्ट में वक्त बिताना अच्छा लगता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे रेसिंग पसंद है इसलिए रेस कोर्ट में वक्त गुजारना अच्छा लगता है। 

1111

घुमक्कड़ी भी एक शौक
कल्याणी को घुमक्कड़ी का भी काफी शौक है। वे अपनी बाइक से कहीं भी घूमने निकल जाती हैं। उन्हें नई-नई जगह देखना पसंद है। 

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पीछे पड़े रहते हैं कैमरामैन, देखें उनकी 10 बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories