5.महंगी घड़ियों के हैं शौकीन
धोनी को हमेशा से ही कूल घड़ियों का शौक रहा है। क्रिकेट जगत में आने से पहले ही, उन्हें अक्सर 9.25 लाख रुपए तक की महंगी घड़ियां पहनते हुए देखा जा चुका है। 2015 में, जब धोनी अपनी बेटी जीवा को पपराज़ी से दूर ले जा रहे थे, तब एक फोटोग्राफर ने क्रिकेटर की कलाई पर इस घड़ी को कैप्चर कर लिया था। बाद में घड़ी की पहचान Audemars Piguet Royal Oak Offshore Bumble Bee के रूप में हुई थी जिसकी कीमत 26 लाख रुपए है।