ऑटो डेस्क. आप जल्द ही ऑडी संचालित ई-रिक्शा को भारतीय सड़कों पर देख पाएंगे क्योंकि जर्मन-भारतीय स्टार्ट-अप नुनाम ( Nunam) देश में तीन इलेक्ट्रिक रिक्शा ला रहा है। ये इलेक्ट्रिक रिक्शा ऑडी ई-ट्रॉन परीक्षण बेड़े में परीक्षण वाहनों से ली गई प्रयुक्त बैटरी द्वारा संचालित होते हैं। ऑडी एनवायरनमेंटल फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित नुनाम एनजीओ को रिक्शा प्रदान करेगी। नुनाम ने ऑडी के नेकारसुलम साइट पर प्रशिक्षण टीम के सहयोग से तीन प्रोटोटाइप विकसित किए हैं। नुनम के अलावा ऑडी एजी और ऑडी एनवायरनमेंटल फाउंडेशन दोनों के बीच यह पहली संयुक्त परियोजना है। आइए जानते हैं कैसा होगा नया ई-रिक्शा।