मारुति सुजुकी XL6
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में XL6 (Maruti Suzuki XL6) के फेसलिफ्ट वेरिएंट ला रही है। इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, नए बंपर और नए अलॉय मेटल व्हील मिलेंगे। यह उसी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा ऑपरेट है जो Ertiga को पावर देता है, जो 105 PS की पावर और 138 Nm का टार्क जनरेट करता है।