कैसे बुझेगी Electric vehicle में लगी आग, पानी, फोम, Class D fire extinguisher भी नहीं असरदार

ऑटो डेस्क, Foam or water can't douse lithium fire : इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है, ग्राहक डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से ईवी की तरफ मुड़ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच बीते 20 दिनों में तकरीबन आधा दर्जन इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें से एक में दो लोगों की मौत भी हुई है। ईवी में आग की घटनाओं ने उपभोक्ताओं के मन में खौफ पैदा किया है। इसके चलते कुछ ग्राहकों ने तो ईवीएस खरीदने के अपने फैसले बदलने का भी फैसला किया है। अब देखें ईवी वाहनों की आग बुझाने के लिए क्या नहीं करें... 

Rupesh Sahu | Published : Apr 13, 2022 6:23 AM IST / Updated: Apr 13 2022, 12:08 PM IST
17
कैसे बुझेगी  Electric vehicle में लगी आग, पानी, फोम, Class D fire extinguisher भी नहीं असरदार

लिथियम-आयन बैटरी की आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता, दरअसल लिथियम-आयन बैटरी पर पानी फेंकने से इलेक्ट्रोलाइट में लिथियम कम हो जाता है, इससे हाइड्रोजन गैस निकलती है, जो अत्यधिक ज्वलनशील होती है। इसलिए, ईवी की आग पर पानी फेंकने से लौ की तीव्रता बुझने के बजाय और बढ़ जाती है।
 

27

आंतरिक दहन इंजन (internal combustion engine) वाले वाहनों में आग लगने का खतरा होता है, वहीं लिथियम-आयन बैटरी पैक वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में भी आग लगने की संभावना कम होती है। 

ये भी पढ़ें- Volkswagen Virtus सेडान कार सेगमेंट में मचायेगी तहलका, Ciaz, Honda City, Hyundai Verna की

37

ICE वाहनों और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आग के प्रकार बहुत डिफरेंट होते हैं। वहीं ICE वाहन पेट्रोल या डीजल ईंधन का इस्तेमाल करते हैं, जो अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं, लिथियम ज्वलनशील नहीं होता है।बावजूद इसके ईवी वाहनों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिनों ईवी वाहनों को ले जा रहे एक कंटेनर में आग लग गई थी।

47

बता दें कि थर्मल अक्षमता ( thermal inefficiency) बैटरी सेल्स के अंदर एक केमिकल रिएक्शन का कारण बन सकती है, जिसके फलस्वरूप उच्च-तीव्रता वाले तापमान में आग लग सकती है। यही वजह है कि  पेट्रोल या डीजल की तुलना में लिथियम-आयन बैटरी की आग को बुझाना बहुत मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- चेन्नई की IT कंपनी ने 100 कर्मचारियों को गिफ्ट की कारें, Kissflow Inc ने उपहार में दी थी करोड़ों की कारें

57

लिथियम-आयन बैटरी में लिथियम धातु नहीं होती है, यही वजह है कि लिथियम-आयन बैटरी की आग से लड़ने के लिए क्लास डी का अग्निशामक यंत्र (Class D fire extinguisher) असरदार नहीं है। इन अग्निशामकों में dry powder होता है और ये केवल ज्वलनशील धातु की आग को बुझाने के लिए होते हैं। 
ये भी पढ़ें- कार में बजाए ये खास म्यूजिक बढ़ जाएगी रेंज, संगीत का बैटरी से रिलेशन, Kia EV6 की टेस्टिंग में

67

फोम या बड़ी मात्रा में पानी का उपयोग करने से पेट्रोल या डीजल वाहन की आग बुझ सकती है। लेकिन, इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में मामला बिल्कुल उलट है। लिथियम-आयन बैटरी की आग पारंपरिक अग्निशामक या फोम या यहां तक ​​कि पानी से भी नहीं बुझाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Yamaha भारत में ला रही Synthetic-fuel से चलने वाली बाइक-स्कूटर, पेट्रोल की जरुरत नहीं, चार्जिंग का झंझट नहीं

77

इस तरह के उच्च-तीव्रता वाले तापमान (high-intensity temperature) प्रोड्यूस होने के साथ, ट्रेडीशनल फायर अग्निशामकों ( fire extinguishers) द्वारा लिथियम-आयन बैटरी की आग को बुझाना संभव नहीं है। लिथियम-आयन बैटरी की आग पारंपरिक अग्निशामक या फोम या यहां तक ​​कि पानी से भी नहीं बुझाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Fire in Electric vehicles : इस बार 20 स्कूटर जलकर हुए खाक, EV वाहन खरीदते समय रहें अलर्ट, ये

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos