मर्सिडीज-बेंज जीएलसी
GLC, Mercedes की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV है और कंपनी की ओर से लग्ज़री पेशकशों की श्रेणी में प्रमुखता रखती है। लग्जरी एसयूवी स्पेस में मर्सिडीज जीएलसी एक मजबूत परफॉर्मर है। मर्सिडीज जीएलसी के चुनिंदा वेरिएंट पर 6.75% पर डीएफएस स्टार फाइनेंस और 7.99% पर डीएफएस स्टार एजिलिटी के साथ 75,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।