ऑटो डेस्क, Skoda expands presence in new 51 touchpoints : स्कोडा ऑटो इंडिया ( Skoda Auto India) लगातार शानदार कारें पेश करके भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है। साल 2021 में लॉन्च की गई इसकी कुशाक एसयूवी ( Kushaq SUV) को काफी सफलता मिली है। स्कोडा स्लाविया ( Slavia) भी मीडियम सेडान स्पेस में खरीदारों को लुभाने में कामयाब रही है। अपनी कारों की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए स्कोडा भी देश भर में अपनी सुविधाओं का विस्तार करने जा रही है। देश के इन शहरों में भी कंपनी ने अपनी सर्विस शुरु कर दी है...
Slavia और Kushaq SUV की ताबड़तोड़ बिक्री से उत्साहित कंपनी ने हाल ही में बताया है कि उसने 2019 में उत्तर भारत (north India ) में अपने ग्राहक टचप्वाइंट (customer touchpoints) को केवल 25 से बढ़ाकर इस वर्ष 51 कर दिया है।
स्कोडा ने एक प्रेस बयान में कहा कि यह 2019 में देश के उत्तरी हिस्से के 34 शहरों में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। नए शहरों की लिस्ट में स्कोडा अपने प्रोडक्ट को बेहतर तरीके से पेश करने में सक्षम है। स्कोडा ने सोलन, देहरादून, बरेली, कानपुर, प्रयागराज और कोटा ( Solan, Dehradun, Bareilly, Kanpur, Prayagraj and Kota) जैसे शहरों में अपनी सेवाएं शुरू की हैं।
37
कंपनी इन नए सेंटर के जरिए ग्राहकों को अपनी ओर लाने की उम्मीद करती है, चेक गणराज्य की यह कंपनी का मोटिव है कि यह सभी ग्राहक केंद्रो में केवल कार ही उपलब्ध नहीं करायेगी बल्कि बेहतर सर्विस भी मुहैया करायेगी।
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस (Zac Hollis, Brand Director at Skoda Auto India) ने कहा कि स्कोडा सेंटर केवल कार सप्लाई की संख्या बढ़ाने के बारे में नहीं बल्कि गुणवत्ता के बारे में भी श्योरिटी देती हैं। इनमें से प्रत्येक सुविधाएं strict quality standards को पूरा करती हैं। “हमारे नेटवर्क को फैलाना और पूरे भारत में अपनी पैठ को मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
57
भारत के साउथ और वेस्ट में कंपनी की सुविधाओं के विस्तार के बाद हम उत्तर भारत में भी बेहतर सेवाएं देने में आगे बढ़ रहे हैं। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक ज़ैक हॉलिस ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है, हम जल्द ही कुछ और स्टेप उठाने जा रहे हैं।
हालांकि कंपनी बाजार में ऑक्टेविया और सुपर्ब (Octavia and Superb) जैसे मॉडल भी पेश करती है। स्लाविया के लॉन्च के साथ, स्कोडा अब 2022 में अपनी टोटल सेल को दोगुना करने का टारगेट लेकर चल रही है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.