मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि निर्माणाधीन कुछ प्रमुख एक्सप्रेसवे और कॉरिडोर में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway), अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे (Ahmedabad-Dholera Expressway), दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे (Delhi-Amritsar-Katra Expressway), बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Chennai Expressway), अंबाला-कोटपुतली एक्सप्रेसवे (Ambala-Kotputli Expressway) शामिल हैं।