ऑटो एंड बिजनेस डेस्क । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने मंगलवार को कहा है कि उसने पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM Gati Shakti National Master Plan) के तहत महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिसका उद्देश्य पूरे भारत में मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी (multi-modal connectivity) और अंतिम-मील कनेक्टिविटी में सुधार करना है। गति शक्ति एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है । जिसे देश भर में रेलवे और रोडवेज सहित 16 विभिन्न मंत्रालयों को एक साथ लाने के लिए विकसित किया गया है। इस योजना के तहत औद्योगिक समूहों (industrial clusters) और आर्थिक नोड्स (economic nodes) के लिए बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी परियोजनाओं की योजना और समन्वय को एकीकृत किया जायेगा। देखें MoRTH का क्या है दावा ...