Tata ने अपनी कारों पर दे रहा 65,000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, Tiago, Tigor, Harrier, Safari पर भारी छूट

ऑटो डेस्क । टाटा मोटर्स ( Tata Motors) अप्रैल महीने में अपनी कुछ कारों और एसयूवी मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है। OEM  ग्राहक ( OEM shared customers) एक्सचेंज बोनस, नकद ऑफ़र और कॉर्पोरेट छूट ( exchange bonuses, cash offers and corporate discounts) के साथ Tata Nexon, Tiago, Tigor, Harrier या Safari का ऑप्शन चुन सकते हैं। यह ऑफर 2021 और 2022 मॉडल लाइनअप दोनों पर उपलब्ध होंगे। टाटा ने जनवरी 2022 में अपनी कारों के प्राइज बढ़ाने के बाद अप्रैल महीने में ये शानदार ऑफर दिया है। देखें आपकी पसंदीदा किस कार पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है...

Rupesh Sahu | Published : Apr 9, 2022 2:52 PM IST
18
Tata ने अपनी कारों पर दे रहा 65,000 रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, Tiago, Tigor, Harrier, Safari पर भारी छूट

टाटा ने अपनी बेस्ट सैलिंग कारों,  Tata Nexon EV, Tata Tigor EV और Tata Punch पर कोई ऑफर नहीं दिया है। बता दें कि बीते साल ये कारें सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल थीं। 

28

टाटा हैरियर ( Tata Harrier)  पर सभी वेरिएंट के लिए 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस सहित 65,000 रुपए तक के ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती है जो या तो छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसका पावर आउटपुट 170 hp है। इसका मुकाबला भारत में एमजी हेक्टर ( MG Hector) से होता है।
 

38

Tata अपनी Safari SUV के सभी वेरिएंट्स पर ₹45,000 तक का डिस्काउंट दे रही है, हालांकि, SUV पर कोई कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध नहीं है। यह भी हैरियर के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है। तीन-पंक्ति एसयूवी 6 और 7-सीट ऑप्शन के साथ आती है। Tata की इस SUV का मुकाबला Mahindra XUV700, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar से है। 
 

48

Tata Motor की कॉम्पैक्ट सेडान Tigor पर 21,500 तक का लाभ दिया जा रहा  है। मॉडल के XZ ट्रिम और इसके अपर वेरिएंट पर consumer scheme से अतिरिक्त 10,000 रुपए की छूट मिलेगी। टाटा टिगोर के सभी वेरिएंट पर 11,500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसमें मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं दी जाएगी। 

58

टाटा टिगोर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसे या तो पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है और 86 एचपी की पावर जनरेट करता है। कॉम्पैक्ट सेडान का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा ( Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze and Hyundai Aura) से है।

68

Tata Tiago
टाटा टियागो हैचबैक के सभी वेरिएंट पर 11,500 रुपए तक कॉर्पोरेट छूट सहित 31,500 रुपये तक के लाभ दिए जा रहे हैं। हालांकि, मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट या ऑफर नहीं दिया जाएगा। Tata Tiago का मुकाबला Hyundai Santro और Maruti Suzuki Wagon R से है। 
यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम

78

Tata Nexon
टाटा नेक्सन के साथ, petrol-powered variant  के लिए 6,000 रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 10,000 रुपये तक का लाभ दिया गया है। इस मॉडल के साथ कोई अन्य लाभ प्रदान नहीं किया गया है। Tata Nexon पेट्रोल वैरिएंट 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 120 hp की पावर जनरेट करने में कैपेवल है।  इसका डीजल वेरिएंट 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आता है जो 110 hp का पावर आउटपुट देता है।

यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा

88

इन सभी के अलावा, अल्ट्रोज़ (Altroz) में कोई कॉर्पोरेट छूट या विनिमय लाभ ऑफर नहीं किया गया है, हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कुछ ग्राहक हैचबैक पर 3,000 रुपये की छोटी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos