मारुति नई XL6 को दो ट्रिम्स में पेश करेगी। इसमें Zeta और Alpha शामिल हैं। 2022 XL6 आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे, ब्रेव खाकी, ऑपुलेंट रेड और सेलेस्टियल ब्लू (Arctic White, Splendid Silver, Grandeur Grey, Brave Khaki, Opulent Red and Celestial Blue) जैसे 6 कलर ऑप्शन के साथ आएगा। मारुति अल्फा ट्रिम के लिए डुअल-टोन पेंट स्कीम भी पेश कर सकती है।