Hyundai Motor India
हुंडई ने पहले दिन ऑल इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 को अनवील किया। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एंट्री सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा। किंग खान ने गाना गाते हुए इस कार को अनवील किया। आइओनिक 5 हुंडई मोटर्स की पहली ऐसी मॉडल है, जिसे डेडिकेटेड बीईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।