MG Hector में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर डीजल इंजन कंपनी ने दिया है। यह एसयूवी एक डुअल-टोन और छह मोनो-टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। पहला स्टारी ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट और दूसरा मोनो-टोन विकल्पों में कैंडी व्हाइट, हवाना ग्रे, ग्लेज रेड, ऑरोरा सिल्वर, स्टाररी ब्लैक और एक नया ड्यून ब्राउन पेंट जॉब में भी मिलेगा।