Tata punch EV
ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा की अपकमिंग टाटा पंच ईवी को Tigor EV और Nexon EV Prime मॉडल के बीच कंपनी ला सकती है। जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक, पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन रहेंगे। पहला मीडियम रेंज और दूसरा लॉन्ग रेंज होगा। मीडियम रेंज पंच ईवी पावर आउटपुट और रेंज टिगोर ईवी से शेयर की जा सकती है। वहीं, लॉन्ग रेंज 26kWh बैटरी पैक से लैस होकर पेश की जा सकती है।