Published : Jan 12, 2023, 03:49 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 05:32 PM IST
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में दूसरे दिन एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने एक बवाल कार पेश की है। इस कार को फीचर्स का पैक भी कहा जा रहा है। कंपनी ने अपनी नई MPV Euniq 7 को पेश कर दिया है। इस कार की सबसे बड़ी जो खासियत है, वह यह कि यह एक प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल है, जिसमें हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल कंपनी ने किया है। यह एक फैमिली कार है और इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इस शानदार कार के बारें में हर एक डिटेल्स..
MG Euniq 7 में हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल किया गया है। 2020 में जब इसे ग्लोबल लेवल पर इस कार को लाया गया था, तब इस सेल के साथ यह दुनिया की पहली MPV थी। इस कार को SAIC की PROM 390 हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक से लैस किया गया है, जो 6.4 किलो उच्च दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर के आती है।
25
यह एमपीवी 605 किमी तक की रेंज देती है। इस कार से शून्य कार्बन उत्सर्जन होता है। इसका कारण है कि क्योंकि यह सिर्फ पानी का उत्सर्जन करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसे 824 डिग्री तक के तापमान पर टेस्ट किया गया है। अपने लेटेस्ट तकनीक की वजह से ही इसमें सिर्फ 3 मिनट में ही फ्यूल फुल हो जाता है।
35
एमजी मोटर इंडिया कंपनी का दावा है कि इसका सिस्टम -30 डिग्री सेल्सियस से भी कम ऑपरेटिंग टेंपरेचर में यह रेंज देती है। इसकी यह खासियत इसे और भी ज्यादा दमदार बनाती है।
45
नई Euniq 7 को फीचर्स का पैक बताया जा रहा है। इसमें फीचर्स की लंबी लिस्टहै। यह कार फैमिली MPV है, जिसमें कैप्टन सीटें भी हैं। इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, ऑल-डिजिटल ड्राइवर का डिस्प्ले जैसे फीचर्स कंपनी ने दिए हैं।
55
इस कार में डुअल पेंट कलर स्कीम, फ्रंट में हैवी क्रोम ट्रीटमेंट, रैप-अराउंड एलईडी हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग डोर जैसे फीचर्स भी हैं। बी-पिलर पर बड़ा ग्लास एरिया भी कंपनी ने दिया है। कार के इसी साल लॉन्च होने की उम्मीद है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.