MG Euniq 7 में हाइड्रोजन सेल का इस्तेमाल किया गया है। 2020 में जब इसे ग्लोबल लेवल पर इस कार को लाया गया था, तब इस सेल के साथ यह दुनिया की पहली MPV थी। इस कार को SAIC की PROM 390 हाइड्रोजन ईंधन सेल तकनीक से लैस किया गया है, जो 6.4 किलो उच्च दबाव वाले हाइड्रोजन सिलेंडर के आती है।