Published : Jan 11, 2023, 05:23 PM ISTUpdated : Jan 11, 2023, 07:28 PM IST
ऑटो डेस्क : ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में पहले दिन ही एक से बढ़कर एक गाड़ियां देखने को मिलीं। मोटर शो में पहुंची चमचमाती कारें हर किसी को आकर्षित कर रही हैं। पहले दिन इलेक्ट्रिक कारों का जलवा देखने को मिला। इन्हीं में शामिल है SUV BYD Atto 3 का एक विशेष वेरिएंट। चीन की वाहन निर्माता कंपनी ने देश के सबसे पहले मोटर शो में इसे लॉन्च किया है। इस कार को 34.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। यह कार सिर्फ 1,200 यूनिट्स तक सीमित होगी। BYD Atto 3 का स्पेशल एडिशन ब्लैक ओआरवीएम के साथ फॉरेस्ट ग्रीन एक्सटीरियर कलर में आपके लिए उपलब्ध है। आइए जानते हैं फीचर्स समेत इसकी सारी खूबियां...
BYD Atto 3 ब्रांड के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर आधारित है। यह 60.48 kWh बैटरी पैक के साथ आ रही है। इसमें फ्रंट माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 201 बीएचपी और 310 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में कैपेबल है।
25
कंपनी का दावा है कि 7.3 सेकंड में ही यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। एक बार चार्ज कर आप इससे 521 किमी तक की रेंज पा सकते हैं।
35
इस इलेक्ट्रिक कार में Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 12.8 इंच का टचस्क्रीन लगाया गया है। पैनोरमिक सनरूफ, संचालित फ्रंट सीटें और एक-टच इलेक्ट्रिक टेलगेट भी कंपनी ने दिया है।
45
सेफ्टी के मामले में भी यह कार बेहद शानदार है। इस SUV में 7 एयरबैग, ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा के साथ ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं।
55
BYD Atto 3 में ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। जिसका इस्तेमाल बड़े उपकरण चलाने में किया जाता है। व्हीकल-टू-लोड फंक्शन का आउटपुट 3.3 kW तक का है। भारतीय बाजार में यह कार पहले ही लॉन्च कर दी गई है, अब ऑटो एक्सपो 2023 में इसे शोकस किया गया है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.