ऑटो डेस्क : 2023 में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में बूम आने की उम्मीद है। साल के पहले महीने में ही एशिया का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव शो ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) का आगाज होने जा रहा है। 13 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में एक से बढ़कर एक कंपनियां आने वाली हैं। इसमें मारुति, टाटा, हुंडई समेत कई दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां शामिल हैं। ये कंपनियां कई धांसू फीचर्स,रेंज वाली कारें लॉन्च कर सकती हैं। आइए जानते हैं 5 मोस्ट अवेटेड कार, जिनके ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है...
Maruti Jimny 5-door Suv
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी अपनी मोस्ट अवेटेड कार जिम्नी 5-डोर एसयूवी को पेश कर सकती है। अब तक भारत में कई बार इस एसयूवी की टेस्टिंग हो चुकी है। इसमें 5-डोर वेरिएंट का व्हीलबेस, 3-डोर वेरिएंट के 2,250 मिमी से 300 मिमी बढ़कर 2,550 मिमी हो सकती है।
25
Force Gurkha 5 door
फोर्स इस ऑटो एक्सपो में 5 डोर वाली फोर्स गोरखा को लॉन्च कर सकती है। इसमें 2.6 लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 90 बीएचपी पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 5 डोर वाली गोरखा अपने तीन डोर के वैरिएंट के मुकाबले जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकती है।
35
Hyundai Creta Facelift
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के अपडेट वर्जन का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी क्रेटा फेसलिफ्ट को उसी 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ अपडेट फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। एसयूवी मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के होने की बात भी कही जा रही है।
45
Hyundai Ioniq 5
हुंडई ऑटो एक्सपो 2023 में भारत में Ioniq 5 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 21 दिसंबर, 2022 को भारत में नई Ioniq 5 EV अनवेल किया। एक लाख रुपए में कंपनी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक कार में यह लॉन्ग रेंज वैरिएंट है। इसमें इस्तेमाल बैटरी को सिर्फ 18 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।
55
Tata Altroz EV
टाटा की अल्ट्रोज ईवी भी मोस्ट अवेटेड कारों में से एक है। ऑटो एक्सपो 2023 में इसके भी लॉन्च होने की उम्मीद है। इस कार को एक बार चार्ज कर आप 400KM से ज्यादा दूरी तक ले जा सकते हैं। इस कार का फीचर्स भी शानदार है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.