Ultraviolette F77 भारत की पहली परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर बाइक है। इसका सुपर-स्टाइलिश लुक्स और रेंज हर किसी को अपनी तरफ खींच रहा है। इस बाइक में हैंडलबार की ऊंचाई कुछ अलग और खास है। हर साइज के राइडर्स के लिए बाइक ज्यादा अनुकूल रहे इसके लिए सीट की ऊंचाई कम की गई है। बाइक का लुक बेहतरीन हो, इसके लिए इसमें एक भी बोल्ट नहीं दिया गया है।