सर्दियों में सफर होगा आसान, जब कार में रहेंगी ये चीजें, इमरजेंसी में काम आएंगी

ऑटो डेस्क : सर्दी के मौसम में सफर करना कई लोगों को काफी पसंद होता है। कई बार ऐसा होता है जब ठंड के मौसम में कार (Car) लेकर सफर पर निकलते हैं लेकिन रास्ते में किसी वजह से फंस जाते हैं। ऐसे में आपको कुछ जरूरी सामान अपनी कार में हमेशा रखना चाहिए। ऐसे में जब तक किसी तरह की मदद नहीं मिलती या आप आगे जाने के लिए तैयार नहीं हो पाते हैं, तब इमरजेंसी (Emergency) में ये सामान आपके काम आते हैं। इनसे आपका सफर खराब नहीं होने पाता। आइए जानते हैं सर्दियों में कार में कौन-कौन सा सामान कार में रखना चाहिए..

Satyam Bhardwaj | Published : Dec 22, 2022 8:18 AM IST
15
सर्दियों में सफर होगा आसान, जब कार में रहेंगी ये चीजें, इमरजेंसी में काम आएंगी

एक्ट्रा टायर
आपकी कार में हर वक्त एक एक्ट्रा टायर (Extra Tyre) होना चाहिए। यह इमरजेंसी में आपके काम आ सकता है। जब कभी बीच सफर में टायर पंचर हो जाए या खराब हो जाए तो ऐसे में स्पेयर टायर आपकी परेशानी को खत्म कर सकता है। इसलिए जब भी लंबे सफर पर निकलें तब कार में हमेशा स्पेयर टायर जरूर रख लें। 
 

25

टूल्स 
कार में स्पेयर टायर के साथ जैक व्हील रेंच जैसे टूल्स भी याद से रख लेना चाहिए। ऐसी स्थिति, जब टायर बदलने की नौबत आ जाए तो ये टूल्स काफी काम आते हैं। इनके न होने से मुसीबत खड़ी हो सकती है। इसलिए टूल्स कार में रखना चाहिए।

35

रिफलेक्टिव ट्राएंगल
जब कभी सफर के बीच में कार में किसी तरह की खराबी आ जाए तो सड़क पर आते-जाते वाहनों के बीच कार खड़ी रख पाना मुश्किल रहता है। ऐसे में अगर कार में रिफ्लेक्टिव ट्राएंगल है तो आपका काम काफी आसान हो जाता है। कार खराब होने पर उससे थोड्रा पहले रिफलेक्टिव ट्राएंगल रख देने से पीछे से आने वाले वाहन को पहले ही पता चल जाता है कि आगे कोई गाड़ी खराब है। इससे वे सुरक्षित दूरी बनाकर चलते हैं।

45

टॉर्च
ठंड के मौसम में दिन जल्दी ढल जाता है। ऐसे में अगर शाम में कार खराब होती है तो रिफलेक्टिव ट्राएंगल के साथ टॉर्च आपके काम को आसान कर देती है। कार को ठीक करने में मेकैनिक को भी लाइट की आवश्यकता होती है, ऐसे में टॉर्च और भी काम आ सकता है।

55

खाने का आइटम
लंबे सफर पर निकले हैं और बीच रास्ते में कार खराब हो जाए तो घंटों-घंटों तक का समय लग सकता है। ऐसे में अगर जिस जगह कार खराब हुई है, वहां कोई दुकान न हो तो तकलीफ बढ़ सकती है। भूख-प्यास सता सकता है। इसलिए जब भी लंबी दूरी की यात्रा पर निकले तो कार में एक्ट्रा खाने का सामान रख लेना चाहिए।

इसे भी पढ़ें
Engine Oil : गाड़ियों में क्यों होती है इंजन ऑयल की जरूरत, जानें कौन सा बेस्ट

Tata tiago EV Price : धांसू फीचर्स, स्टाइलिश लुक, जबरदस्त रेंज, जानें टाटा टियागो ईवी की खासियत


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos